स्वच्छता पखवाड़ा – Day 02 (JAGRAN COLLEGE OF ARTS , SCIENCE AND COMMERCE )
*स्वच्छता पखवाड़ा – स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान* शरीरमाद्यं खलु धर्मसाधनम्" (अर्थात् शरीर और परिवेश की पवित्रता ही सभी कर्तव्यों का मूल आधार है।) दिनांक 20/09/2025 को *साकेत नगर स्थित सिद्धेश्वर मंदिर पार्क* में *स्वच्छता पखवाड़ा – स्वच्छता ही सेवा* के अंतर्गत स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। यह अभियान *जागरण कॉलेज की एनएसएस इकाई* के तत्वावधान में संपन्न हुआ। इस अवसर पर 100 से अधिक छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और पार्क परिसर में सफाई कार्य किया। स्वयंसेवकों ने कूड़ा-कचरा एकत्र कर उचित स्थान पर निस्तारित किया तथा आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया। यह कार्यक्रम छात्रों की जागरूकता, जिम्मेदारी और *स्वच्छ भारत अभियान* के प्रति समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण रहा। अंत में विद्यार्थियों ने यह संकल्प लिया कि वे अपने घर, मोहल्ले और समाज में स्वच्छता का संदेश निरंतर फैलाते रहेंगे।