स्वच्छता पखवाड़ा
कानपुर, 23 सितंबर 2025 डीएवी कॉलेज कानपुर की एनएसएस इकाई द्वारा आज स्वच्छता पखवाड़ा की एक नई लहर की शुरुआत महाविद्यालय परिसर की सफ़ाई से की गई। इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों ने पूरे उत्साह और जिम्मेदारी के साथ कॉलेज प्रांगण में सफाई अभियान चलाया। कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों ने न केवल महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाया, बल्कि वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगणों को भी स्वच्छता का संदेश दिया और स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत की दिशा में सक्रिय योगदान करने हेतु प्रेरित किया। इस अभियान में महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चंद्र सौरभ के मार्गदर्शन में एनएसएस स्वयंसेवक आशुतोष सँखवार, मानसी, स्नेहा, श्रृष्टि, आयुषी, निशु, वंशिका, अतुल, नारायण,श्रेया, सोनू, प्रियांशु, साहिबे आलम, ऋषभ सहित अन्य स्वयंसेवक सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। 🌿 प्रेरणादायी संदेश “स्वच्छता केवल परिसर की नहीं, बल्कि विचारों की भी होती है। जब युवा स्वच्छता की जिम्मेदारी उठाते हैं, तो समाज में परिवर्तन की नई राह खुलती है।”