स्वच्छता पखवाड़ा गोष्ठी का आयोजन
स्वच्छता पखवाड़ा गोष्ठी का आयोजन डीएवी कॉलेज में सम्पन्न एनएसएस इकाई ने शहीद स्थल एवं पार्किंग की सफ़ाई को बनाया प्रेरणा का माध्यम कानपुर। डीएवी कॉलेज, कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एक प्रेरणादायी गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” विषय पर विचार-विमर्श किया गया और कॉलेज परिसर स्थित शहीद स्थल एवं पार्किंग की सफाई को एक प्रतीकात्मक कार्य के रूप में प्रस्तुत किया गया। गोष्ठी की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसके बाद कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चंद्र सौरभ ने उपस्थित स्वयंसेवकों, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को स्वच्छता के सामाजिक, मानसिक एवं नैतिक पक्षों पर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि यह जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बनना चाहिए। गोष्ठी के दौरान स्वयंसेवकों ने अपनी सहभागिता के अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि किस प्रकार उन्होंने शहीद स्थल एवं पार्किंग क्षेत्र में सफाई कर न केवल स्वच्छता का संदेश फैलाया, बल्कि यह भी दिखाया कि युवा पीढ़ी राष्ट्र सेवा के लिए सजग एवं संकल्पित है। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई और यह संकल्प लिया गया कि वे समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने में निरंतर सक्रिय रहेंगे। गोष्ठी में प्रमुख रूप से स्वयंसेवक आशुतोष संखवार, मानसी, स्नेहा, सृष्टि,आयुषी,मुस्कान, अंशिका, वंशिका, अतुल, देवांश, नारायण, सान्या, श्रेया, सोनू, नारायण,ऋषभ ,साहिबे आलम एवं जय सहित अन्य छात्र-छात्राएं शामिल हुए।