स्वच्छता पखवाड़ा
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोo विनय कुमार पाठक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉo श्याम मिश्रा के निर्देशन में आयोजित किया गया। स्वच्छता पखवाड़े के प्रथम दिन उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय एवं विश्व विद्यालय के माननीय कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक ने वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई प्रेक्षागृह परिसर के बाहर झाड़ू लगाकर स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया। यह पखवाड़ा दिनांक 2 अक्टूबर 2024 तक चलेगा। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय परिसर की राष्ट्रीय सेवा योजना की पंचम एवं चतुर्थ इकाई के स्वयंसेवक सम्मिलित थे। स्वयंसेवकों ने प्रेक्षागृह के परिसर के बाहर साफ सफाई की एवं कूड़ा एकत्र किया। इस अवसर पर पंचम इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डा प्रवीन कटियार, चतुर्थ इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुष्पा मेमोरिया, राष्ट्रीय योजना के समन्वयक डॉ श्याम मिश्रा आदि उपस्थित थे।