स्वच्छता अभियान
इटावा। छिमारा सैफई रोड स्थित श्री तिरुपति बालाजी महाविद्यालय में गांधी जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 1 घंटे का श्रमदान करने के आग्रह के तहत महाविद्यालय की एनएसएस यूनिट की स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर, ग्राम छिमारा एवं आसपास के इलाकों में प्लास्टिक के कचरे व अन्य कचरो को अलग अलग डस्टबिनों का प्रयोग कर ग्राम वासियों को स्वच्छ रहने के कुछ तरीकों से अवगत कराया, साथ ही साथ उन्होंने सफाई कर ग्राम वासियों से यह निवेदन भी किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के एनएसएस यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी रश्मि गुप्ता ने ग्राम वासियों से स्वच्छ रहने व उन्हें स्वच्छता के कई सारे गुण के बारे में अवगत कराया, साथ ही साथ उनसे एक संकल्प भी कराया कि हम आज से अपने आसपास के इलाकों में हमेशा स्वच्छता को अपनाएंगे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक शिव मोहन सिंह, उप प्रबंधक पूनम सिंह चौहान, प्रशासनिक अधिकारी भुवनेंद्र प्रताप सिंह, वाणिज्य विभाग के विभाग अध्यक्ष पुनीत मिश्रा, विज्ञान संकाय से शुभम सिंह चौहान, यादवेंद्र यादव, आनंद प्रकाश, अमित दुबे, एनसीसी प्रभारी प्रदीप कुमार कला संकाय से वैशाली शर्मा, जयकुमार, विकास बाबू, मनोज मिश्रा आदि उपस्थित रहे। स्वयंसेवक सेविका जिन्होंने अपना विशेष योगदान इस श्रमदान में दिया जैसे कि अमन नितिन, अश्वनी, हेमलता, ऋतुल, रुचि, अंकित, नितेश, कीर्ति, विकास प्रशांत, राजीव 1. अरुण, सौरभ एवं शिवम आदि। इस अवसर पर महाविद्यालय में कार्यरत मदन मोहन एवं मनमोहन भी उपस्थित रहे कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय में नियुक्त कार्यक्रम अधिकारी रश्मि गुप्ता ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर किया।