स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं ने प्लास्टिक का प्रयोग न करें, प्लास्टिक से पर्यावरण प्रदूषण होता है जो सौ वर्षों तक यथावत बना रहता है, मिट्टी की उर्वरता समाप्त हो जाती है प्लास्टिक के गिलास, प्लेट के स्थान पर पत्ते और कागज के बने बर्तनों का प्रयोग करें। प्लास्टिक की नही कोई शान, मिटा दो उसका नामो निशान, पाॅलीथीन को हटाना है, पर्यावरण को बचाना है आदि नारे लगाकर आम जनता में जागरुकता फैलायी। इस अवसर पर प्राध्यापिका श्रीमती सविता (अर्थशास्त्र), डाॅ0 किरन (संस्कृत), डाॅ0 अभय राजपूत (गणित), सुश्री शैलजा त्रिपाठी (वनस्पति विज्ञान), डाॅ0 सुमन देवी (वाणिज्य), डाॅ0 ब्रज किशोर गुप्ता (प्राणि विज्ञान) एवं छात्रों में आशू, अरशद, महक, सिमरन, अक्सा, काजल, निशा, मुद्दसिरा, आंचल, अंजली, निखिल, शिवम आदि के साथ सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.