स्वच्छताहीसेवाअभियान (15वेदिन) स्वच्छताजागरूकतासंदेशदेतेहुएनिबंधप्रतियोगिता
भारत सरकार, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशालय, नई दिल्ली के निर्देशानुसार आज दिनांक 01 अक्टूबर 2024 को राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज के राष्ट्रीय सेवा योजना की सावित्रीबाई फुले छात्रा इकाई के तत्वाधान मे प्राचार्य श्रीमती रीतू सिंह के संरक्षण मे स्वच्छता सेवा पखवाड़ा स्वच्छता ही सेवा अभियान का 15वे दिन का प्रारम्भ किया गया जिसके अंतर्गत छात्राओं द्वारा स्वच्छता जागरूकता संदेश देते हुए निबंध प्रतियोगिता शुरू की गई। आज के कार्यक्रम की महाविद्यालय के प्राचार्या ने सभी शिक्षकों,स्वयंसेवको एवं अन्य छात्राओं को दिन प्रतिदिन इस अभियान से जोड़ने के लिए भूरी भूरी प्रशंसा एवं उत्साहवर्धन किया। सभी कार्यक्रमों के समय डॉक्टर नेहा मिश्रा, श्रीमती अंबरीन फातिमा, श्री शैलेंद्र कुमार, श्री पी यादव, श्रीमती नूपुर उपाध्याय एवं श्रीमती किरण ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस स्वच्छता जागरूकता संदेश देते निबंध प्रतियोगिता एक्टिविटी में मुख्य भूमिका निभाने वाली छात्राएं नेहा, साक्षी, अंजलि, काजल, नैंसी, आयुषी, अनुष्का, नंदिनी दुबे,नंदिनी जैन,स्मृति दुबे, कशिश, मुस्कान एवं प्रियंका रही। इनके साथ अन्य स्वयंसेविकाओं ने अच्छा प्रयास किया। इस निबंध प्रतियोगिता मे श्री शैलेंद्र कुमार एवं श्रीमती अंबरीन फातिमा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा * नंदिनी दुबे * प्रथम रही। बीए तृतीय वर्ष की नेहा सैनी एवं बी ए प्रथम वर्ष की अंजलि द्वितीय रही एवं बी ए तृतीय वर्ष के अनुष्का तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता के बाद छात्राओं को अल्पाहार दिया गया।