स्पेल*राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको का छात्र पुलिस अनुभवात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ* जनपद उन्नाव 06/1/2025
*राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको का छात्र पुलिस अनुभवात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ* कार्यक्रम का नाम - SPEL फेस 2.0 जनपद - उन्नाव दिनांक - 06/01/2025 कार्यक्रम स्थल - थाना कोतवाली सदर,उन्नाव थाना बिहार,उन्नाव कोतवाली बांगरमऊ,उन्नाव राष्ट्रीय सेवा योजना आज से SPEL फेस 2.0 का प्रारंभ जनपद उन्नाव में हुआ। जिसमें उन्नाव जनपद के 3 थानों में *छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम प्रशिक्षण कार्यक्रम* के पुलिस विभाग की जनपदीय नोडल सोनम सिंह क्षेत्राधिकारी महोदया,सदर कोतवाली,थाना प्रभारी श्री प्रमोद कुमार मिश्रा राजेश पाठक थाना प्रभारी कोतवाली बांगरमऊ, सुधीर कुमार थाना प्रभारी थाना बिहार, उन्नाव के दिशा निर्देशन में कुल 50 स्वयंसेवको ने प्रशिक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया है।NSS नोडल और कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना त्रिवेदी ने सदर कोतवाली में जाकर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार मिश्रा जी से मुलाकात की। आज सभी थानों में स्वयंसेवकों एवं पुलिस विभाग द्वारा परिचय कार्यक्रम हुआ। कोतवाली सदर में थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर राजेश यादव ने छात्र-छात्राओं को अपना परिचय दिया,पुलिस विभाग के अन्य सदस्यों से परिचय कराया और छात्र-छात्राओं का परिचय प्राप्त किया। थाना प्रभारी महोदय ने छात्र-छात्राओं को स्पेल ट्रेनिंग के महत्व के बारे में जानकारी दी साथ ही इस समय आए हुए पीड़ित की रिपोर्ट कहा लिखाई जाती है और पीड़ितों से कैसे बात की जाती है व अन्य आवश्यक जानकारी प्राप्त करवाई । डॉ रचना त्रिवेदी