सेवा यूनिट52 विशेष शिविर में आंगनवाड़ी में कराए गए शैक्षिक खेल कूद, संतुलित आहार स्वस्थ जीवन का आधार एवम नशा मुक्त समाज एवम युवा इस विषय पर हुई चर्चाl
राष्ट्रीय सेवा योजना डीएसएन कॉलेज उन्नाव के विशेष शिविर के चौथे दिन ग्राम गलगलहा उन्नाव में प्राथमिक विद्यालय में पीटी की गई एवम आंगनवाड़ी में फल बांटे गए एवं दो कुर्सियां उपहार स्वरूप दी गई वहां पर छोटे बच्चों को एजुकेशनल एक्टिविटी कराई गईl इस तरह के नए खेल खेल कर वहां के बच्चों को बहुत आनंद आया छोटे बच्चों के साथ स्वयंसेवकों ने भी खेल खेला l अकादमिक सत्र में आंगनबाड़ी की पर्यवेक्षक मुख्य सेविका श्रीमती राम तिवारी जी ने संतुलित आहार स्वस्थ जीवन का आधार विषय पर विस्तृत चर्चा की कार्यक्रम अधिकारी डॉ त्रिवेदी ने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दीl स्वयंसेको ने ग्रामीणों से संपर्क किया एवं उन्हें 28 फरवरी 2024 को लगने वाला निशुल्क स्वास्थ्य शिविर की जानकारी दी गई l
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.