सूर्य शक्ति इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना डी एस एन पीजी कॉलेज द्वारा ग्राम नेवाज गंज ,उन्नाव जाकर
राष्ट्रीय सेवा योजना डी एस एन कॉलेज उन्नाव की कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना त्रिवेदी, यातायात विभाग से सब इंस्पेक्टर श्री तिलक सिंह जी एवम 40 स्वयंसेवियों ने प्रथम वर्ष के स्वयंसेवी शुभम के *गांव नेवाज गंज ,उन्नाव* जाकर वहां पर मंदिर में पूजन किया। *यातायात विभाग से आए हुए सब इंस्पेक्टर तिलक सिंह जी* ने ग्राम वासियों को यातायात के आवश्यक नियमों के विषय में बताया। *सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा* के विषय में बताते हुए सभी से यह निवेदन किया कि यदि आप और आपके बच्चे थोड़ी दूर भी वाहन से जा रहे हैं तो उनसे हेलमेट लगाकर जाने के लिए अवश्य बोले साथ ही यह भी कहा कि आप हमारे देश की भावी पीढ़ी हैं इसलिए माता-पिता का और स्वयं आपका यह कर्तव्य है कि स्वयं को और अपने बच्चों को सुरक्षित रखें। श्री तिलक जी ने ग्राम वासियों की चलन से संबंधित समस्याओं को सुना और उनको अपना नंबर देकर यह आश्वासन दिया कि जल्द ही उनका कार्य पूरा किया जाएगा। उसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना त्रिवेदी ने ग्राम वासियों बच्चों को *शिक्षा का महत्व* बताते हुए उन्हें पढ़ाई पर जोर देने के लिए कहा इसके साथ ही साथ ग्रामीणों को /*नशे के नुकसान* बताते हुए नशे से दूर रहने एवं अपने बच्चों को भी नशे से दूर रखने के लिए कहा। सभी ग्रामीणों ने बताया कि स्वयंसेवी शुभम प्रत्येक दिन सायं 3:00 बजे से 5:00 बजे तक गांव के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा भी देते हैं। डॉ रचना त्रिवेदी ने एवं श्री तिलक जी ने स्वयंसेवक शुभम के इस पुनीत कार्य के लिए शिक्षा दान के लिए बहुत धन्यवाद दिया एवं आभार व्यक्त किया कि अपने गांव में हम सभी को बुलाया और अपनी बात रखने का अवसर दिया। कार्यक्रम में कार्यक्रम में लगभग 30 महिलाएं 20 पुरुष 20 किशोर 10 किशोरियों एवं 40 बच्चे एवम 40 स्वयं सेवियों ने भाग लिया और लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।