सात दिवसीय शिविर के द्वितीय दिवस में नशा मुक्ति रैली निकाल किया जागरूक
आज दिनांक 27/02/2024 को अविका डिग्री कॉलेज चांदापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.डॉ हरिओम प्रजापति के संरक्षण में एवं कार्यक्रम अधिकारी (कार्यवाहक) प्रो. मोहिनी शर्मा के निर्देशन में प्रथम सत्र में नशा मुक्ति उपाय पर परिचर्चा की गई। प्राचार्य प्रो. हरिओम प्रजापति ने कहा कि नशे की लत दीमक की तरह समाज को खोखला कर रही है। यह एक ऐसी बीमारी है जो कई सामाजिक समस्याओं को जन्म देती है। कहा कि नशाखोरी से हिसा, अपराध, ऋणग्रस्तता, कुपोषण, पारिवारिक कलह आदि समस्याएं जन्म लेती है। कहा कि पूरी दुनिया भारत की तरफ आशा भारी निगाहों से देख रही है। इसलिए भारतीय युवाओं को और अधिक जिम्मेदार एवं जागरूक बनने की आवश्यकता है। द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने नशा मुक्ति पर गांव में रैली निकाल जागरूक किया। स्वयंसेवकों ने नारी शिक्षा व सुरक्षा के साथ स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। कहा कि परिवार की खुशहाली के लिए नशे से परहेज करना चाहिए। इस दौरान समस्त शिक्षकगण रहे।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.