सात दिवसीय शिविर का तृतीय दिन
आज दिनांक 14 मार्च 2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवकों ने हैं गांव के मुख्य मार्ग की सफाई की छात्रों ने ग्रामीणों को कूड़े निस्तारण की विधियों से भी अवगत कराया । स्वयंसेवकों द्वारा कंपोजिट पाठशाला शिवरई वरियार के विभिन्न कक्षाओं में अध्यापन कार्य भी किया गया । राष्ट्रीय सेवा योजन के 6 स्वयंसेवकों ने कायमगंज नगर के विद्या मंदिर महाविद्यालय में यूवा संवाद- इण्डिया @2047 के अंतर्गत आयोजित " पंच प्रण- एक युवा परिचय " विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें BA द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा शची दीक्षित को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बौद्धिक सत्र में महिला सशक्तिकरण विषय पर अपनी बात रखते हुए कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र मिश्रा ने कहा कि महिला सशक्तिकरण का अर्थ महिलाओं के अंदर वह क्षमता विकसित करना जिससे वह अपने हितों के अनुरूप परिस्थितियों को नियंत्रित कर सके और समाज के विभिन्न आयामों में अपनी महत्वपूर्ण और प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कर सके। छात्रा नीलम ने कहा कि कोई भी परिवार, समाज और राष्ट्र महिलाओं की उनकी उचित भूमिका दिए बिना विकसित नहीं हो सकता। यदि हम अपने देश को विकसित करना चाहते हैं तो हमें आधी आबादी को उनके हिस्से की आजादी देनी होगी तभी वह देश के विकास में अपना भी योगदान दे सकती हैं। इसके लिए हमें महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव और पूर्वाग्रहों को भी त्यागना होगा।