सात दिवसीय शिविर का चतुर्थ दिवस
आज दिनांक 15/03/2024 को लक्ष्मी अभिनंदन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर के चतुर्थ दिवश को स्वयंसेवकों ने कैंप स्थल की सफाई की । कार्यक्रम अधिकारी श्री नरेंद्र मिश्रा ने जीवन में स्वच्छता के महत्व को रेखांकित किया।गांव में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई इस इस रैली में स्वयंसेवकों ने "सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो " "बानो देश के भाग्य विधाता अब जागो प्यारे मतदाता, करे देश का जो उत्थान हम करेंगे उसी को मतदान, ना जाति पर ना धर्म पर बटन दबाओ कर्म पर, बच्चा- बच्चा करे पुकार वोट डालना तुम हर बार जैसे नारे लगाकर ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक किया। स्वयंसेवकों द्वारा गांव में मतदाता जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक भी किया गया। आज बौद्धिक सत्र में "आज के युवा कल के नागरिक" विषय के मुख्य वक्ता शिक्षा शास्त्र विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री बृजेश वर्मा रहे। बौद्धिक सत्र में "मंच का संचालन करते हुए छात्रा ज्योति वर्मा ने "आज के युवा कल के नागरिक" विषय को स्पष्ट करते हुए कहा कि लोकतंत्र में नागरिक ही राज्य के चरित्र का निर्माण करते हैं। इस संदर्भ में भारत की अधिकांश आबादी युवा है जो एक संभावना के साथ-साथ चुनौतियां भी प्रस्तुत करती है। बौद्धिक सत्र के मुख्य वक्ता शिक्षा शास्त्र विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री बृजेश वर्मा ने कहा कि युवा जितने शिक्षित होंगे राष्ट्र उतना ही सशक्त होगा। असिस्टेंट प्रोफेसर अरविंद कुमार यादव ने कहा कि युवाओं को मैं नहीं आपकी भावना को अपनाना चाहिए।