सात दिवसीय विशेष शिविर दिनांक 18/02/2025 से 24/02/2025
सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० डॉ0 अपर्णा सिंह द्वारा किया गया तत्पश्चात स्वय्सेवाको ने शिविर स्थल पर श्रम दान किया दोपहर में अल्पाहार के पश्चात खेलकूद एवं योग का जीवन में महत्त्व विषय पर बौद्धिक सत्र शारीरिक विज्ञानं के असि०प्रो० डॉ0 अलोक पाण्डेय द्वारा लिया गया .