सात दिवसीय विशेष शिविर का ग्राम वैदपुरा में हुआ उद्घाटन चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा 28/02/2025
*सात दिवसीय विशेष शिविर*
*प्रथम दिवस 28/02/2025*
*चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा*
*स्थल* --- उच्च प्राथमिक विद्यालय वैदपुरा सैफई , इटावा
*अतिथि* --- ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री दिलावर सिंह , प्राचार्य प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा , खंड शिक्षा अधिकारी सैफई श्री नवाब वर्मा , विद्यालय प्रधानाध्यापिका श्रीमती वंदना एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं ।
दिनांक 28 फरवरी 2025 से 06 मार्च 2025 तक राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा का 7 दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन अधिग्रहीत *ग्राम वैदपुरा* तहसील सैफई इटावा में किया जा रहा है । जिसका प्रथम दिवस का विवरण निम्नवत है ---
*प्रातःकालीन सत्र*
सात दिवसीय विशेष शिविर के प्रथम दिवस सभी स्वयंसेवक प्रातः 7.30 बजे का छात्र छात्राएं शिविर स्थल पर पहचे, और शिविर स्थल की सफाई की । इसके साथ ही विद्यालय के मैदान, अकादमिक सत्र कक्ष , रसोई , स्टोर रूम इत्यादि की सफाई करने के बाद विद्यालय की साज सज्जा की गई जिसमें फूल , मालाएं , झंडे इत्यादि का प्रयोग करके शिविर स्थल को सुसज्जित किया गया ।
*शिविर उद्घाटन सत्र*
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री दिलावर सिंह , विद्यालय के शिक्षकों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके शिविर के उद्घाटन सत्र की शुरुआत हुई । जिसमें छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई । इसके उपरांत एन एस एस लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम अधिकारी और टीम लीडर द्वारा सभी का बैज लगाकर एवं अंगवस्त्र प्रदान करके स्वागत किया गया । इसके उपरांत प्राचार्य जी ने अपने उद्बोधन में सभी स्वयंसेवकों को शुभाशीष देते हुए स्वयंसेवकों द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की गई और महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे प्रतिनिधित्व हेतु इकाई की जमकर तारीफ करके उत्साह वर्धन किया गया । ग्राम प्रधान ने अपने उद्बोधन में कहा कि उनकी ग्राम पंचायत सभी का स्वागत करती है और शिविर के दौरान पूरा सहयोग प्रदान करेंगे । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और शिक्षिकाओं द्वारा भी स्वयंसेवकों को संबोधित किया गया । कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया और राष्ट्रगान के साथ शिविर उद्घाटन सत्र पूर्ण हुआ ।
*प्रोजेक्ट कार्य*
*प्रोजेक्ट कार्य के अंतर्गत आज विद्यालय प्रांगण में स्वच्छता और लेवलिंग का कार्य किया गया*।
इसके साथ ही विद्यालय प्रांगण में प्राचार्य जी द्वारा *एक पौधा मां के नाम* अभियान के अंतर्गत जामुन का पौधा लगाया गया।
*स्वल्पाहार ब्रेक*
इसके उपरांत नाश्ता हेतु ब्रेक दिया गया जिसमें सभी को केले के फल और समोसे का वितरण , करवाया गया ।
*अकादमिक सत्र*
प्रथम दिवस आज के अकादमिक सत्र के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सैफई श्री नवाब वर्मा जी और मुख्य वक्ता प्राइमरी स्कूल वैदपुरा के प्रधानाध्यापक श्री अनवार अहमद जी रहे । श्री वर्मा ने अपने उद्बोधन विषय *बालिका शिक्षा का महत्व* विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए और कहा कि सभी को अपने घर की लड़कियों को अनिवार्य रूप से स्कूल में एनरोल कराए और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अवश्य दिलवाए । बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की मुहिम को आगे बढ़ाएं ।। अनवार अहमद ने अपने उद्बोधन में स्वच्छ भारत मिशन पर प्रकाश डालते हुए सफाई के महत्व पर जोर डाला ।
*लंच ब्रेक*
आज लंच ब्रेक दोपहर 2.30 बजे हुआ जिसमें सभी छात्र छात्राओं को खाद्य कमेटी द्वारा विद्यालय की रसोइयों की मदद से किचेन में बना खाना परोसा गया । भोजन के पूर्व सभी ने भोजनमंत्र को बोलकर भगवान का आवाहन करके भोजन ग्रहण किया ।
*आराम और खेल गतिविधियां*
भोजन के उपरांत सभी को 30 मिनिट का आराम ब्रेक दिया गया । इसके उपरांत इंडिजनियस गेम्स का आयोजन किया गया । जिसमें लड़कों द्वारा क्रिकेट खेला गया । तथा लड़कियों और विद्यालय के छात्र छात्राओं और म्यूजिकल भूले बिसरे गेम्स का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय के छात्रों , छात्राओं , ग्रामीण युवाओं ने एन एस एस स्वयंसेवकों के साथ मिलकर प्रतिभाग किया ।
*सांस्कृतिक कार्यक्रम सत्र*
प्रथम दिवस के सांस्कृतिक सत्र के दौरान सर्वप्रथम सभी स्वयंसेवकों द्वारा अपना अपना परिचय देते हुए अपने दो वर्षीय nss के अनुभवों को साझा किया गया । जिसमें उनके द्वारा nss को ज्वाइन करने की बजह, अनुभव , पर्सनेलिटी डेवलेपमेंट , और क्या सीखा जैसे मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी गई ।
इसके उपरांत देश भक्ति गीत कविता पाठ और देश भक्ति गीतों की अंताक्षरी भी प्रस्तुत की गई ।
धन्यवाद
डॉ नीरज कुमार
कार्यक्रम अधिकारी
चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.