*राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर*
*प्रथम दिवस 13/03/2024*
*प्रातः कालीन सत्र*
सर्वप्रथम एनएसएस वालंटियर्स द्वारा शिविर स्थल की साफ सफाई की गई तथा चार्ट पेपर द्वारा साज सज्जा की गई। संकल्प गीत से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
*"उद्घाटन सत्र"*
*ब्रह्मानंद कालेज कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (गणेश शंकर विद्यार्थी ईकाई) का विशेष शिविर का शुभारंभ आज दिनांक 13/03/2024 को महाविद्यालय के उपप्राचार्य प्रो. ए. के. अग्निहोत्री जी द्वारा रिबन काटकर किया गया।* तत्पश्चात दीप प्रज्जवलन एवं माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. वाई . ऐ. रूमी , एंव NSS यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार जी उपस्थित रहे। उप प्राचार्य जी ने NSS स्वयंसेवकों को NSS के उद्देश्य एंव लक्ष्य को अपने जीवन में आत्मसात् करने हेतु प्रेरित किया साथ ही NSS इकाई के द्वारा मलिन बस्ती में किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा भी की। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों से अपेक्षा की वह सामाजिक गतिविधियों से समाज और राष्ट्र का निर्माण करेंगे। माननीय उप प्राचार्य जी के उद्घाटन उद्बोधन में उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को शिविर के माध्यम से अपने जीवन में नेतृत्व, मंच संचालन, एकता और अनुशासन के गुणों को सृजित कर समाज को नई दिशा देने हेतु प्रेरित भी किया। साथ ही छात्रों को मलिन बस्तियों में जाकर गरीब वंचित समुदाय की मदद करने का आह्वान भी किया। इस अवसर पर रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में स्वयंसेवकों में राष्ट्रीय सेवा योजना के विषय पर व्याख्यान देकर नई चेतना और ऊर्जा का संचार किया। तथा कार्यक्रम अधिकारी जी ने भी सभी स्वयंसेवकों को एकता और अनुशासन के साथ शिविर को सफलता पूर्वक प्रारंभ करने का संदेश दिया।
*"परियोजना कार्यक्रम*
My Bharat portal के बारे में जानकारी प्रदान की तथा माधवी गुप्ता, लक्ष्मी साहू, अंशिका गौतम का मेरे भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया गया ।
*सांस्कृतिक कार्यक्रम*
एनएसएस वालंटियर्स ने मिमिक्री, दोस्ती के गाने , शिव तांडव श्लोक गाया एवं अनेक सांस्कृतिक कार्य के साथ संपन्न हुआ |
*नुक्कड़ नाटक*
साइबर सुरक्षा पर यश, अनुकर, एवं अन्य एनएसएस स्वयंसेवक द्वारा नुक्कड़ नाटक बस्ती में प्रस्तुत कर लोगो को साइबर क्राइम से कैसे बचे से जागरूक किया गया।
*"सायंकालीन सत्र'*
दिनभर में किए गए कार्यों का अवलोकन किया और लक्ष्य गीत गाकर आज के शिविर का समापन किया गया।
डा प्रमोद कुमार
कार्यक्रम अधिकारी
ब्रह्मानंद महाविद्यालय कानपुर
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.