सात दिवसीय विशेष शिविर, अंतिम दिन- 02 मार्च 2025
दिनांक 02 मार्च 2025 को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय परिसर की राष्ट्रीय सेवा योजना की पंचम इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के सातवें एवं अंतिम दिन ग्राम- सचिवालय, ग्राम -होरा कछार में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। दिन का प्रारंभ स्वयंसेवकों द्वारा प्रभु की प्रार्थना से हुआ। योगाभ्यास के पश्चात् स्वयंसेवक गांव में गए तथा ग्रामीणों का हाल चाल पूंछा। कुछ स्वयं सेवकों ने पूरे शिविर के दौरान ग्राम वासियों से बहुत ही आत्मीय संबंध बना लिए। प्रथम तकनीकी सत्र में प्रसिद्ध समाज सेवी एवं पालीवाल डायग्नोस्टिक्स के मैनेजिंग डायरेक्टर डा. उमेश पालीवाल ने विद्यार्थियों एवं ग्राम वासियों को स्वच्छता की महत्ता बताई। उन्होंने बताया कि स्वच्छता दो प्रकार की होती है- शारीरिक एवं मानसिक। शारीरिक स्वच्छता में पर्सनल स्वच्छता जैसी कि रोज नहाना, मंजन करना, साफ कपड़े पहनना, नाखून एवं बाल साफ तथा उचित प्रकार से रखना इत्यादि आती हैं। मानसिक स्वच्छता में क्रोध न करना, किसी के प्रति विद्वेष की भावना न रखना आदि आता है, जो कि मन को शांत करता है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए दोनों प्रकार की स्वच्छता आवश्यक है। उन्होंने स्वस्थ भोजन के विषय में भी बताया। छात्रा टीना ने उनसे पूंछा कि चना कौन सा अच्छा है। उन्होंने बताया कि अंकुरित चना सबसे अच्छा है। द्वितीय तकनीकी सत्र में वरिष्ठ नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डा. पंकज गुलाटी ने विद्यार्थियों को नाक, कान एवं गले की सामान्य बीमारियों से बचने के उपाय बताए। शिविर के समापन सत्र के मुख्य अतिथि थे- ब्रह्मावर्त पी जी कॉलेज, मन्धना के प्राचार्य एवं कानपुर यूनिवर्सिटी प्रिंसिपल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेट्री प्रो. वीके कटियार। तथा विशिष्ट अतिथि थे-विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डा. श्याम मिश्रा। मुख्य अतिथि प्रो. वीके कटियार ने स्वयंसेवकों को श्रेष्ठ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने पूरे कैंप के दौरान ली गई अपनी फोटो से मूवी बनाने की प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। प्रथम पुरस्कार- शिवपाल यादव एवं टीम द्वितीय पुरस्कार- अभिषेक एवं टीम तृतीय पुरस्कार- कशिश एवं टीम सांत्वना पुरस्कार- अमित विजेताओं को यूनिट 5 के कार्यक्रम अधिकारी डा. प्रवीन कटियार ने नकद धनराशि (प्रथम- 1001, द्वितीय- 751/, तृतीय501/ एवं सांत्वना 251/) भी पुरस्कार स्वरूप प्रदान की। प्रो. वीके कटियार ने स्वयंसेवकों को श्रेष्ठ सेवा कार्य करने तथा उन्हें अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि डा. श्याम मिश्रा सफलता पूर्वक सात दिवसीय शिविर के समापन पर स्वयंसेवकों को बधाई दी तथा उन्हें राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों के अनुसार श्रेष्ठ कार्य करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी डा. प्रवीन कटियार ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। सायं में स्वयंसेवकों द्वारा हंसीखुशी गायन एवं नृत्य के साथ शिविर का समापन हुआ। स्वयंसेवक 'नॉट मी बट यू' को बढ़ावा देने तथा 'शेयरिंग इज केरिंग', 'ग्रेटीट्यूड इज बेस्ट एटीट्यूड' की सीख ले कर घर गए।