आज दिनांक 06/03/2025 को कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित किए जा रहे “सात- दिवसीय विशेष शिविर” के छठवें दिन “स्पोर्ट्स दिवस” तथा “साइबर- सुरक्षा” विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतिदिन की भाँति प्रातः में शिविर स्थल की साफ़-सफ़ाई करके स्वयंसेविकाओं ने प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास किया। बस्ती के बच्चों हेतु दैनिक पाठशाला की शुरुआत प्रार्थना के साथ की गई। पाठशाला में बच्चों को ग्रहों के नाम, पेड़-पौधों के नाम, देश तथा राज्य के बारे में तथा दो अंग्रेज़ी एवं दो हिंदी कविताएँ सिखायी गयीं। शिविर के अगले सत्र में “स्पोर्ट्स दिवस” का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम स्वयंसेविकाओं ने चूने से लकीर खींचकर मैदान को तैयार किया। बड़ी संख्या में एकत्रित हुए बस्ती के बच्चों ने उत्साह के साथ सभी प्रकार के दौड़ एवं खेलों में प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप कॉपी, पेंसिल, रबर इत्यादि का वितरण किया गया जिन्हें पाकर बच्चे ख़ुशी से उछल पड़े। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की IQAC समन्वयक प्रो. निशा पाठक उपस्थित रहीं।
शिविर के अगले सत्र में “साइबर सुरक्षा” विषय पर सभी को जागरूक करने हेतु स्वयंसेविकाओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। अत्यंत रोचक अंदाज़ में प्रस्तुत किए गए नुक्कड़ नाटक को सभी एकत्रित लोगों ने ध्यानपूर्वक देखा। मध्यान्ह भोजन के पश्चात् शिविर के अंतिम सत्र में साइबर- सुरक्षा विषय पर बौद्धिक परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेविका ईशा सोनकर, प्रिया यादव तथा कुमकुम ने अपने विचार प्रस्तुत किए।इसके पश्चात स्वयंसेविकाओं ने मिलकर फाग गाया और ढोलक बजाई। इस प्रकार सफलतापूर्वक षष्ठ दिवस के शिविर की दैनिक गतिविधियों का समापन हुआ।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.