कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित किए जा रहे “सात- दिवसीय विशेष शिविर” के पाँचवें दिन आज दिनांक 05/03/2025 को “मानसिक स्वास्थ्य” तथा “पर्यावरण संरक्षण” विषय पर आधारित गतिविधियाँ आयोजित की गईं। शारीरिक सत्र के साथ शिविर की दैनिक गतिविधियॉं प्रारंभ की गईं। स्वयंसेविका पलक एवं शिवि गुप्ता ने सभी को योगासनों एवं माइंड फुलनेस का अभ्यास कराया। अगले सत्र में दैनिक पाठशाला के अंतर्गत बस्ती के बच्चों को हिन्दी व अंग्रेज़ी वर्णमाला, रंगों तथा आकृतियों के नाम हिंदी एवं अंग्रेज़ी में, शारीरिक स्वच्छता एवं गुड टच- बैड टच के बारे में बताया गया।
शिविर के अगले सत्र में “मानसिक स्वास्थ्य का गुणवत्तापूर्ण जीवन पर प्रभाव” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. नम्रता भट्टाचार्य उपस्थित रहीं जिन्होंने युवावस्था के दौरान करियर संबंधी एवं व्यक्तिगत कारणों से उत्पन्न होने वाली विभिन्न प्रकार के अवसादों पर विस्तार से चर्चा की तथा उनसे बचने के उपाय भी बताए। उन्होंने बताया कि नकारात्मक विचारों को मन में आने से रोकने के लिए किसी न किसी शारीरिक गतिविधि, कलात्मक गतिविधि में संलग्न रहें। स्वयंसेविकाओं ने प्रश्न पूछ कर अपनी शंकाओं का समाधान भी किया।
मध्यान्ह भोजन के पश्चात् शिविर के अगले सत्र में “पर्यावरण संरक्षण” विषय को केंद्र में रखकर जागरूकता रैली निकाली गयी, जिसमें स्वयंसेविकाओं ने ”प्लास्टिक हटाएंगे, पर्यावरण बचाएंगे” का नारा लगाया। बस्ती के लोगों को सिंगल- यूज़ प्लास्टिक अलग से एकत्रित करने के लिए प्रेरित किया गया। बस्ती में घर- घर जाकर सिंगल यूज़ प्लास्टिक इकट्ठा भी किया गया। अगले सत्र में बौद्धिक परिचर्चा के अंतर्गत जल संरक्षण, सिंगल यूज़ प्लास्टिक की रोकथाम तथा उनके पर्यावरण हितैषी विकल्पों के विषय में विचार- विमर्श किया गया जिसमें डॉ. स्निग्धा मिश्रा, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर, अंग्रेज़ी विभाग ने मुख्य रूप से अपने विचार रखे। स्वयंसेविकाओं ने अपने विचार भी प्रस्तुत किए। अंत में स्वयंसेविकाओं ने नृत्य- संगीत का कार्यक्रम भी किया। इस प्रकार सफलतापूर्वक पंचम दिवस के शिविर की दैनिक गतिविधियों का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ऑंचल तिवारी ने किया। डॉ. संगीता निगम कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.