सात दिवसीय विशेष शिविरः द्वितीय दिवस- 02/03/2025
आज दिनांक 02/03/2025 को कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित किए जा रहे “सात- दिवसीय विशेष शिविर” के दूसरे दिन “ सड़क- सुरक्षा” विषय पर केंद्रित गतिविधियों का आयोजन किया गया। शिविर के प्रथम सत्र में स्वयंसेविकाओं का दल मोतीझील चौराहे पर पहुँचा जहाँ पर ट्रैफ़िक इंस्पेक्टर सेंट्रल, कानपुर श्री समीर ख़ान तथा उनकी सहयोगी अफ़साना जी द्वारा स्वयंसेविकाओं को प्रशिक्षित किया गया। सड़क- सुरक्षा तथा यातायात नियमों से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी स्वयंसेविकाओं ने प्राप्त की जिसके पश्चात प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में स्वयंसेविकाओं ने सड़क पर ग़लत प्रकार से चल रहे लोगों तथा बिना हेलमेट के गुज़र रहे वाहन चालकों को रोक कर उन्हें सभी यातायात नियमों का समुचित पालन करने के लिए प्रेरित किया। शिविर के द्वितीय सत्र में सभी स्वयंसेविकाओं ने सड़क दुर्घटनाओं से कैसे बचें इस विषय पर परिचर्चा की। इसके साथ ही बौद्धिक परिचर्चा “प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें?” इस विषय पर हुई। मध्यान्ह भोजन के बाद शिविर के तृतीय सत्र का आयोजन किया गया जिसमें बस्ती में सड़क-सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। बस्ती के लोगों से संवाद करके उन्हें हेलमेट पहनने, अधिक गति से वाहन न चलाने, ट्रैफ़िक संकेतों का पालन करने, सड़क पर सही दिशा में चलने आदि के संबंध में जागरूक किया गया। लक्ष्य गीत के सामूहिक गान के साथ शिविर की दैनिक गतिविधियों का समापन हुआ।