“सात दिवसीय विशेष शिविरः तृतीय दिवस- 03/03/2025”
आज दिनांक 03/03/2025 को कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित किए जा रहे “सात- दिवसीय विशेष शिविर” के तीसरे दिन “स्वच्छता- जागरूकता” विषय पर केंद्रित गतिविधियों का आयोजन किया गया। शिविर की दैनिक गतिविधियों का शुभारंभ साफ़-सफ़ाई के साथ किया गया, जिसके पश्चात स्वयंसेविकाओं ने शारीरिक प्रशिक्षण, ध्यान एवं प्राणायाम का अभ्यास किया। शारीरिक सत्र के बाद बस्ती के बच्चों के लिए दैनिक पाठशाला का शुभारंभ किया गया, जिसमें बच्चों को एकत्रित करके स्वयंसेविकाओं ने उन्हें प्रार्थना कराई, अभिवादन करना सिखाया, वर्णमाला तथा फलों- सब्ज़ियों के नाम आदि सिखाए। शिविर के अगले सत्र में स्वच्छता- जागरूकता विषय पर केंद्रित पोस्टरों का निर्माण स्वयंसेविकाओं के द्वारा किया गया। इसके पश्चात बस्ती में “स्वच्छता- जागरूकता रैली” निकाली गई। स्वयंसेविकाओं ने जोश के साथ “हम सबका एक ही सपना- स्वच्छ हो भारत अपना”, “स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत” आदि के नारे लगाए। मध्याह्न में स्वयंसेविकाओं द्वारा स्वादिष्ट भोजन का प्रबंध किया गया। शिविर के अगले सत्र में बौद्धिक परिचर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत “स्वच्छता का स्वस्थ जीवन के निर्माण में महत्व” विषय के अंतर्गत गंदगी से होने वाली विभिन्न बीमारियों तथा संचारी रोगों के विषय में परिचर्चा की गई। बदलते मौसम में गंदगी, ठहरे हुए पानी तथा मच्छरों से होने वाली अनेक बीमारियों से बचाव के संबंध में सभी ने अपने सुझाव दिए। इसके साथ ही संचारी रोगों पर चर्चा करते हुए स्वयंसेविकाओं को HIV तथा अन्य यौन संबंधी संचारी रोगों के विषय में भी जागरूक किया गया। अंतिम सत्र में स्वयंसेविकाओं ने नुक्कड़- नाटक की तैयारी की। इस प्रकार सफलतापूर्वक तृतीय दिवस के शिविर की दैनिक गतिविधियों का समापन हुआ।