“सात दिवसीय विशेष शिविर” का प्रथम दिवसः 01/03/2025
आज दिनांक 01/03/2025 को कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा “सात- दिवसीय विशेष शिविर” का शुभारंभ छोटी गुटैया बस्ती, स्वरूपनगर में किया गया। इस शिविर का आयोजन 01 से 07 मार्च तक किया जा रहा है जिसके अंतर्गत छोटी गुटैया बस्ती में सामाजिक जागरूकता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के प्रथम दिवस पर सर्वप्रथम शिविर स्थल की साफ़-सफ़ाई एवं साज- सज्जा की गई। स्वयंसेविकाओं ने उत्साह के साथ गुब्बारों तथा रिबन से शिविर स्थल को सजाया, गतिविधियों हेतु बैठने की व्यवस्था की जिसके पश्चात उद्घाटन सत्र प्रारंभ हुआ। प्रथम सत्र में उद्घाटन समारोह के साथ “विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका” विषय पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया।माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं उनके सम्मुख दीप- प्रज्वलन कर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. पूनम विज जी, संगोष्ठी की मुख्य वक्ता के रूप में हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सोनम सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की पूर्व कार्यक्रम अधिकारी प्रो. निशा पाठक तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में छोटी गुटैया स्थित प्रेरणा विद्यालय की प्रबंध समिति के सम्मानित सदस्य श्री के.एल. सलूजा तथा श्री प्रेम पुरी जी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आँचल तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया तथा स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए उन्हें राष्ट्रीय सेवा योजना के ध्येय के विषय में बताया। प्राचार्या प्रो. पूनम विज जी ने कैंप की सफलता हेतु सभी को शुभकामनाएँ दी। मुख्य वक्ता डॉ. सोनम सिंह ने बताया कि युवावस्था सिर्फ़ एक शारीरिक ही नहीं अपितु एक वैचारिक अवस्था भी है। सभी युवाओं को अपने शैक्षणिक, सामाजिक, चारित्रिक एवं मूल्यपरक विकास के प्रति सचेत होना होगा, साथ ही साथ उन्हें आधुनिक कौशल भी सीखने होंगे जिससे कि वे एक समग्र व्यक्तित्व के रूप में विकसित हो सकें।
शिविर के द्वितीय सत्र में महिला स्वास्थ्य विषय पर जागरूकता हेतु परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमें थंगम हॉस्पिटल, कल्याणपुर की डॉ. नेहा सदफ विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहीं। डॉ. नेहा सदफ ने स्वयंसेविकाओं के साथ संवाद करते हुए उन्हें संतुलित तथा पोषक आहार, मासिक धर्म से जुड़े विभिन्न विषयों, हार्मोनल डिसॉर्डर जैसी PCOD तथा महिलाओं में बहुतायत में पाए जाने वाले स्तन तथा सर्वाइकल कैंसर के विषय में जागरूक किया तथा परामर्श दिया। उन्होंने बताया कि तेज़ी से बढ़ रहे सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु महिलाएँ नियमित अंतराल पर पैप स्मीयर टेस्ट कराएं तथा HPV वैक्सीन अवश्य लें। स्वयंसेविकाओं ने कई प्रश्न पूछे तथा उनके संतोषजनक उत्तर प्राप्त किए। इसके पश्चात स्वयंसेविकाओं ने मध्याह्न भोजन की व्यवस्था की तथा अंतिम सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी की। इस प्रकार से सायंकाल में शिविर की दैनिक गतिविधियों का समापन हुआ।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.