साड़ी बैंक की स्थापना का कार्यक्रम दिनांक- 14.09.2024
आज दिनांक 14 सितंबर 2024 को डॉक्टर विरेंद्र स्वरूप इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज किदवई नगर कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राज्यपाल आनंदीबेन के आज्ञा अनुसार संस्थान में साड़ी बैंक की स्थापना की गई जिसमे की संस्थान के सभी लोगों ने साड़ियां देकर साड़ी बैंक स्थापित करने में मदद की इस साड़ी बैंक की स्थापना का मुख्य उद्देश्य निर्धन महिलाओं को आवश्यकता पड़ने पर साड़ी उपलब्ध कराना है जिसका प्रयोग वह शादी समारोह या किसी भी अवसर पर पहनने के लिए कर सकते हैं और पहनने के बाद वह संस्थान को अर्थात साड़ी बैंक को वापस कर सकती हैं जिसे कि dry cleaning के बाद दूसरे को प्रयोग हेतु दी जा सके इस साड़ी को लेने के लिए व्यक्ति को अपनी कोई भी आईडी साड़ी वापस करने तक सबमिट करनी होगी निश्चय ही इस साड़ी बैंक से निर्धन परिवारों को मदद मिलेगी क्योंकि देखा गया है की शादी समारोह वाली साड़ियां एक दो बार ही प्रयोग होते हैं जिस पर पैसा लगाने में निर्धन परिवारों के लिए असमर्थता होती है|इस साड़ी बैंक स्थापना का शुभारंभ संस्थान की प्राचार्या डॉ पूनम मदान द्वारा किया गया |कार्यक्रम अधिकारी डॉ सीमा मिश्रा तथा सभी शिक्षक प्रशिक्षक के साड़ी बैंक स्थापना के कार्यक्रम में उपस्थित रहे|