साइबर सेल प्रशिक्षण
कॉलेज का नाम- छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर कार्यक्रम अधिकारी का नाम -डॉक्टर स्नेह पांडे •थाने का नाम- कल्याणपुर प्रभारी का नाम-श्री धनंजय कुमार पांडे प्रशिक्षण स्थान- कमिश्नरेट कानपुर पुलिस लाइन विषय-साइबर क्राइम महिला साइबर सेल पुलिस लाइन थाना प्रशिक्षण देने वाले अधिकारियों का नाम- इंस्पेक्टर श्रीमती हरमीत सिंह, सबइंस्पेक्टर कुमारी मोज़बीन बानो, कांस्टेबल श्रीमती रीना स्वयंसेवकों का नाम- रवि शंकर शर्मा सृष्टि अग्रहरि ,तान्या ,कनिष्का तिवारी ,अंशिता अभिषेक ,शास्वत सोनी ●साइबर क्राइम इंटरनेट से जुड़ी हुई सभी अपरथ धोखा धडी ब्लैकमेल डराना हनी ट्रैप पैसे मांगना उनसे गलत काम करवाना सोशल मीडिया पर जैसे इंस्टाग्राम फेसबुक ऐसे प्लेटफार्म पर बात कर लड़कियों के साथ क्राइम किया जाता हैं। हमे सबसे पहले ऐसे हालातो में हमारे करीबी साइबर पुलिस से पास जाकर उन्हें ये सब बताना चाहिए और प्रार्थना पत्र के साथ आईडी प्रूफ आपके साथ जो भी घटना हुई है डिजिटल उसका फोटो वीडीओ मैसेजेस साथ ही उनका फोटोकॉपी यूआरएल के साथ तब ही करवाई आगे बढ़ाई जा सकती है साइबर क्राइम में आईटी एक्ट की धाराएं लगाई जाती है साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 वहां पर हमें सभी का सहयोग मिला सभी का सादर आभार