साइबर सुरक्षा आवश्यक है 9.9.2025 डी एस एन कॉलेज, उन्नाव
*साइबर हाइजीन की आदत डालना आवश्यक है* राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डी एस एन कॉलेज,उन्नाव में आज दिनांक 9.9.2025 को *साइबर सिक्योरिटी जागरूकता छात्रों के लिए* विषय पर NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना त्रिवेदी ने व्याख्यान का आयोजन किया। डॉ रचना त्रिवेदी ने बताया कि कंप्यूटर मोबाइल,नेटवर्क और इंटरनेट पर मौजूद डाटा को सुरक्षित रखना बहुत आवश्यक है। आजकल छात्र-छात्राएं ऑनलाइन क्लास, ईमेल और सोशल मीडिया का प्रयोग बहुत ज्यादा करते हैं तो उन्हें इसको सुरक्षित उपयोग करना है और भविष्य के लिए साइबर हाइजीन की आदत डालना आवश्यक है। साथ ही यह भी बताया कि पब्लिक वाई फाई पर बैंकिंग लॉगिन ना करें एवं सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेटिंग सही रखें। किसी भी कारण की समस्या होने पर cybercrime.gov.in पर तुरंत शिकायत करे।व्याख्यान में कुल 64 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया।