सर्व शिक्षा अभियान
शिक्षा एक आधार है, शिक्षा एक शक्तिशाली और महत्वपूर्ण उपकरण है जो हमें ज्ञान, उच्चतम सोच और सकारात्मकता की ओर आगे बढ़ाता है। इन्हीं प्रेरणादायक बातों को आगे बढ़ाते हुए आज दिनांक 01 अक्टूबर 2024 को कानपुर के डीएवी कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों ने एक अनोखी पहल सर्व शिक्षा विभाग को आगे बढ़ाते हुए आज़ सभी स्वयंसेवकों ने एक साथ मिलकर शिक्षा की जीवन में उपयोगिता, शिक्षा की परिभाषा को प्राथमिक विद्यालय के हर एक बच्चे को समझाया और साथ ही साथ सभी स्वयंसेवकों ने नन्हे बच्चों के साथ मिलकर शिक्षा के पाठ को भी समझा जिससे सभी बच्चों में शिक्षा के प्रति एक नई उमंग उल्लास और खुशी भी दिखाई दी। सर्व शिक्षा अभियान की इस अनोखी पहल में महाविद्यालय के समस्त एनएसएस स्वयंसेवक एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ चंद्र सौरभ एवं एनएसएस स्वयंसेवक अनमोल,श्वेता,वैष्णवी,हलीमा,निहारिका,दिव्यांशी,आभा,सिमरन, स्तुति,प्रज्ञा,अभिजीत,हर्षित,आदर्श,आदित्य, कौस्तुभ,हिमांशु,कृष्ण,आशुतोष आदि एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित रहें।