सरवाइकल कैंसर से बचाव हेतु किशोरियों में निःशुल्क टीकाकरण अभियान, दिनांक 16 नवंबर 24
दिनांक 16 नवम्बर 2024 को सरवाइकल कैंसर से बचाव हेतु किशोरियों में निःशुल्क टीकाकरण अभियान छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर एवं शुभासिनी शिवहरे फांउडेशन, रोटरी क्लब आफ कानपुर, रोटरी क्लब आफ कानपुर नार्थ, रोटरी क्लब आफ कानपुर शौर्य, रोटरी क्लब आफ कानपुर विराट, कैंसर पैशेन्ट्स एंड एसोसिएशन के संयुक्त तात्वाधान में विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मा0 कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक जी, श्री शुब्रो सेन, सचिव, सेन गु्रप, सुश्री रिचा महेश्वरी, सुभासिनी शिवहरे फांउडेशन, श्री अंकुर अंशवानी, रोटरी क्लब आफ कानपुर गौरव, रो0 उल्लास वाही, अध्यक्ष, रोटरी क्लब आफ कानपुर शौर्य, श्री0 भूपेश कुमार, रोटरी क्लब आफ कानपुर शौर्य, विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा0 प्रवीन कटियार, डॉ0 मानस उपाध्याय, डॉ0 पुष्पा ममोरिया, डॉ0 स्नेह पांडेय तथा डॉ0 पंकज द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुआ।
वैक्सीनेशन हेतु टीम कैंसर पैशेन्ट्स एड एसोसिएशन, मुंबई द्वारा भेजी गयी थी। इसी टीम ने बालिकाओं का वैक्सीनेशन किया। आज स्वास्थ्य केन्द्र में कुल 74 बालिकाओं का वैक्सीनेशन निःशुल्क हुआ। वैक्सीनेशन कराने वालों में ग्राम गबड़हा, चौबेपुर ब्लाक, ग्राम ईश्वरीगंज, कल्यानपुर ब्लाक, कानपुर नगर के आम नागरिकों की किशोरियाँ सम्मिलित थी।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.