सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती,पी.पी.एन ( एन.एस.एस इकाई) ( 31/10/25)
पदयात्रा, निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
स्थान: पं. पृथी नाथ (पी.जी.) महाविद्यालय, कानपुर
पं. पृथी नाथ (पी.जी.) महाविद्यालय, कानपुर में आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को Sardar@150 कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई एवं महाविद्यालय के सांस्कृतिक विभाग के संयुक्त तत्वावधान में “Sardar@150 पदयात्रा एवं प्रतियोगिताओं” का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध लेखन प्रतियोगिता का विषय था — “Sardar Vallabhbhai Patel: The Iron Visionary of United India”। प्रतिभागियों ने सरदार पटेल के अदम्य संकल्प, लौह इच्छाशक्ति तथा भारत की एकता एवं अखंडता में उनके अद्वितीय योगदान पर अपने विचार प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किए।
इस प्रतियोगिता में संस्कृति जयसवाल ने प्रथम स्थान, श्रेयांशी पाल ने द्वितीय स्थान तथा आस्था सिंह एवं मनीषा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस ही विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने सरदार पटेल के जीवन एवं विचारों को सृजनात्मक ढंग से चित्रित किया।
कार्यक्रम में डॉ. राम नरेश पटेल, एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी कुंवर महेंद्र प्रताप सिंह, एवं सांस्कृतिक विभाग की प्रो. मीना गुप्ता सहित अनेक अध्यापकगण एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे। सभी गणमान्य अतिथियों ने विद्यार्थियों को राष्ट्रनिष्ठा, एकता, और चरित्र निर्माण के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का प्रेरक संदेश दिया।
इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता, संगठनशीलता, नेतृत्व और देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ (मज़बूत) करना था। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और सामूहिक चेतना का विकास करने वाला एक सफल एवं प्रेरणादायक आयोजन सिद्ध हुआ।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.