“सरदार पटेल: विकसित भारत के आधार स्तंभ” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का सफल आयोजन
28 अक्टूबर 2025 को महिला महाविद्यालय, किदवई नगर, कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ‘समर्पण’ द्वारा भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का विषय था — “सरदार पटेल : विकसित भारत के आधार स्तंभ” इस विषय का उद्देश्य विद्यार्थियों को सरदार पटेल के जीवन, योगदान एवं भारत के एकीकरण में उनकी भूमिका से अवगत कराना था। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नम्रता पांडे के मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल का जीवन त्याग, समर्पण और राष्ट्रनिष्ठा का प्रतीक है तथा उनके आदर्श आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।निबंध प्रतियोगिता में अनेक स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सरदार पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों के लेखन कौशल, भाषा शैली और विचारों की गहराई के आधार पर मूल्यांकन किया।कार्यक्रम के अंत में विजेताओं की घोषणा की गई और सभी प्रतिभागियों की सराहना की गई। यह प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई तथा विद्यार्थियों में राष्ट्र निर्माण के प्रति नई प्रेरणा और उत्साह का संचार हुआ।