एनएसएस इकाई डॉ. वीरेंद्र स्वरूप इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज किदवई नगर के विशिष्ट शिविर का शुभारंभ..आज दिनांक 17 मार्च 2024 को डॉ वीरेंद्र स्वरूप इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज किदवई नगर की एनएसएस इकाई का विशिष्ट शिविर का उद्घाटन पार्षद गिरीश बाजपेई जी द्वारा किया गया उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य के बारे में बताते हुए स्वयं सेविकाओं को समाज के लिए कैसे कार्य करें इस बारे में विस्तार जानकारी दी तथा उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद प्रदान करते हुए विशेष शिविर के आयोजन की बधाई दी तथा इसी अवसर पर राष्ट्रीय सहारा के वरिष्ठ पत्रकार सौरभ शुक्ला जी ने भी आज के कार्यक्रम के मुख्य शीर्षक मतदाता जागरूकता के विषय में स्वयं सेविकाओं को समाज में कैसे मतदान के लिए जागरूक करें इस बारे में विस्तार जानकारी दी और उन्होंने कहा कि वह दूसरों को ही जागरूक न करें बल्कि अपने परिवार और घर में भी देखें कि सभी मतदान का प्रयोग अवश्य करें उन्होंने बहुत सारे राज्यों के उदाहरण दिए जिनके कारण सिर्फ एक वोट के कारण सरकार बनी या फिर नहीं बनी तो उन्होंने एक उदाहरण अमेरिका का भी दिया जिसके कारण आज वहां की भाषा अंग्रेजी है नहीं तो आज वहां की भाषा जापानी होती क्योंकि एक वोट से जापानी भाषा पीछे रह गई थी इसी प्रकार के उन्होंने अनेक उदाहरण स्वयं सेविकाओं को दिए उन्होंने कहा कि अपने परिवार में भी वह लोगों को सभी से मतदान के लिए कहें उन्होंने कहा कि दान के लिए हमें बहुत सारे पैसों और चीजों की आवश्यकता होती है पर मत हमारा ऐसा दान है जिससे हम अपना वर्तमान का लोक सवार सकते हैंद्यउन्होंने कहा कि अगर आप वोट देने नहीं जाते हैं और सरकार बनने के बाद आप सरकार पर या किसी भी प्रशासन पर या किसी भी व्यवस्था पर उंगली उठाने का अधिकार आपको नहीं रह जाता है इसलिए आप अपने अधिकार और कर्तव्य का प्रयोग अवश्य करेंद्यस्वयंसेविकाओं ने इस कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को अवेयर किया लोगों से वोट डालने की गुजारिश भी की तथा नुक्कड़ नाटक का मनचन कर लोगों को जागरूक किया इसकार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रचार्या डॉण् पूनम मदान जी प्रोग्राम अधिकारी डॉ सीमा मिश्रा डॉण्उषा मिश्रा प्रोफेसर प्रेरणा अरोड़ा व प्रोफेसर आशीष यादव आदि उपस्थित रहे
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.