सप्त दिवसीय (दिवा) विशेष शिविर , पी.पी.एन. (एन. एस.एस इकाई ) ( 19/02/25)
कानपुर, दिनांक (19/02/2025) को पी.पी.एन. महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय दवा विशेष शिविर के पंचम दिवस का आरंभ एन.एस.एस. के लक्ष्य जीत से हुआ पश्चात स्वयंसेवकों ने व्यायाम एवं ड्रिल अभ्यास किया इसके बाद उनके व्याख्यान सत्र का आरंभ हुआ जिसकी मुख्य अतिथि डॉ० लतिका माथुर एवं डॉ० प्रवीण माथुर रहे जिन्होंने अपशिष्ट पदार्थों के पुनर्चक्रण पर अपना व्याख्यान दिया तथा उन्होंने दांतों को स्वस्थ रखने के उपायों को भी बताया। तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने खेल-कूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की शिविर का आयोजन ग्राम- संभारपुर ब्लॉक- कल्याणपुर में हुआ। शिविर में मुख्य अतिथियों के अतिरिक्त राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो० कृष्ण कुमार तथा मिशन शक्ति प्रभारी डॉ० अनीता राय उपस्थित रहे।