सप्त दिवसीय (दिवा) विशेष शिविर , पी.पी.एन. (एन. एस.एस इकाई ) ( 18/02/25)
कानपुर, दिनांक (18/02/2025) को पी.पी.एन. महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय (दिवा) विशेष शिविर के चतुर्थ दिन के व्याख्यान सत्र के मुख्य वक्ता पी.पी.एन. महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के डॉ० मनु चौहान जी ने स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए बताया कि स्ट्रेस एक मनो-दैहिक प्रतिक्रिया है। उन्होंने तनाव एवं चिंता में अंतर स्प्ष्ट करते हुए इसके कारण एवं निवारण के उपाय के बारे में बताया ।शिविर में योग एवं मार्शल आर्ट विशेषज्ञ प्रीति शुक्ला जी ने स्वयंसेवको को योग का महत्व बताया एवं उनको योगाभ्यास भी कराया। इसके पूर्व शिविर के चतुर्थ दिन की शुरुआत एन.एस.एस. के लक्ष्य गीत से हुई जिसमें स्वयंसेवकों ने व्यायाम, ड्रिल, श्रमदान किया शिविर दिवस के उत्तरार्ध में खेल-कूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ की गई।शिवर में एनएसएस कार्यक्रम अधकारी प्रोफे कृष्ण कुमार,डा.अनीता राय एवम स्वयंसेवक उपस्थित रहे। शिविर का आयोजन ग्राम-संभरपुर, ब्लॉक- कल्यानपुर में किया गया।