सप्त दिवसीय (दिवा) विशेष शिविर , पी.पी.एन. (एन. एस.एस इकाई ) ( 17/02/25)
कानपुर, दिनांक (17/02/2025) को पी.पी.एन. महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सप्त दिवस की विशेष शिविर के तृतीय दिवस का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत से हुआ। तथा व्यायाम एवं ड्रिल अभ्यास के पश्चात व्याख्यान सत्र का आयोजन किया गया जिसकी मुख्य अतिथि डॉ० बिंदु सिंह एवं श्रीमती इला बाजपेई रही। डॉ० बिंदु सिंह जी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उन्हें उनके जीवन में पंच कोश के महत्व को बताया और बताया कि वह किस प्रकार स्वस्थ एवं स्वच्छ रह सकते हैं और अपने चरित्र का निर्माण कैसे कर सकते है तथा दूसरों की सेवा का छात्र जीवन में महत्व भी बताया तथा आयोजित इन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को शिक्षित करने का भी प्रयास किया एवं उन्होंने स्वयंसेवको के कार्य की प्रशंसा की। इसके अतिरिक्त खेल-कूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ की गई। शिविर का आयोजन ग्राम- संभरपुर ब्लॉक- कल्याणपुर में किया गया। शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो० कृष्ण कुमार एवं डॉ० अनीता राय के साथ इकाई के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।