सप्त दिवसीय (दिवा) विशेष शिविर , पी.पी.एन. (एन. एस.एस इकाई ) ( 16/02/25)
कानपुर, दिनांक (16/02/2025) को पी.पी.एन. महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस की शुरूआत रा०से०यो० के लक्ष्य गीत से हुई जिसके व्याख्यान सत्र में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ० श्याम मिश्रा जी ने शिविर का निरीक्षण किया एवं स्वयंसेवको को उनके शिविर में होने वाली गतिविधियों एवं उनके लाभ से अवगत कराया एवं रा०से०यो० की गतिविधियाँ स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व निर्माण में किस प्रकार सहायक है बताया एवं वृक्षारोपण किया। इसके अतिरिक्त स्वयंसेवकों ने व्यायाम, ड्रिल, श्रमदान किया तत्पश्चात खेल-कूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ की गई। शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो० कृष्ण कुमार, डॉ० अनीता राय एवं इकाई के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।