कानपुर, दिनांक (15/02/2025) को पी.पी.एन. महाविद्यालय को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सप्त दिवसीय (दिवा) विशेष शिविर का शुभारंभ माननीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो० एम. डी. गुप्ता जी के द्वारा किया गया जिन्होंने स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमों एवं विशेष शिविर के माध्यम से विद्यार्थी जीवन होने वाले अनुकूल परिवर्तन के बारे में बताया एवं उसके उनके जीवन में फायदों का उल्लेख किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के *प्राचार्य* प्रो० अनूप कुमार सिंह जी ने स्वयंसेवको को अनुशासन, एकता एवं कर्तव्य का महत्व बताया एवं स्वयंसेवको से उनके राष्ट्रीय सेवा योजना के अनुभवों के बारे में वार्तालाप किया।इससे पूर्व स्वयं सेवकों ने रा०से०यो० का लक्ष्य गीत, व्यायाम, ड्रील, तथा विद्यालय एवं गाँव में श्रमदान किया। शिविर के उत्तरार्द्ध में खेल कूद व् सांस्कृतिक गतिविधियां सम्पन्न हुई। शिविर का आयोजन ग्राम- संभरपुर ब्लॉक- कल्यानपुर के प्राथमिक विद्यालय में किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के *प्राचार्य*, एवं उच्च शिक्षा अधिकारी के अतिरिक्त इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो० कृष्ण कुमार, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी प्रो० ए.के. सिंह, मिशन शक्ति प्रभारी डॉ० अनीता राय, एवं प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या उपस्थित रहीं।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.