सड़क सुरक्षा शपथ
अपनी सुरक्षा, अपने हाथ में — नियमों का पालन हर बात में!) आज दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को डी.ए.वी. कॉलेज, कानपुर में एन.एस.एस. स्वयंसेवकों द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में उपस्थित सभी स्वयंसेवकों एवं छात्र-छात्राओं ने मिलकर प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. चंद्र सौरभ के कुशल नेतृत्व में सड़क सुरक्षा की शपथ ली तथा सभी ने यह संकल्प लिया कि वे हमेशा सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करेंगे और समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाएँगे। इस सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम में महाविद्यालय के एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चंद्र सौरभ एवं स्वयंसेवक — आशुतोष संखवार, मानसी, स्नेहा, श्रृष्टि, अतुल, देवांश, निहारिका, भूमि, प्रतीक्षा, शिवानी, मुस्कान, ऋषभ, साहिबे, तृषा, श्रेया, वंशिका, अंशिका, सोनू, जय, नारायण, कृष्ण, मुस्कान, प्रियांशु आदि — सभी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ तथा सभी ने एक स्वर में संदेश दिया — "सुरक्षित सड़क, सुरक्षित जीवन — यही है हमारा संकल्प!" 🚗✨