सड़क सुरक्षा पोस्टर प्रतियोगिता का सफल आयोजन
डी.ए.वी. कॉलेज, कानपुर | दिनांक – 16 अक्टूबर 2025
“अपनी सुरक्षा, अपने हाथ में — नियमों का पालन हर बात में!”
आज दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को डी.ए.वी. कॉलेज, कानपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवकों द्वारा सड़क सुरक्षा विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रांगण में उपस्थित सभी स्वयंसेवकों एवं छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चंद्र सौरभ के कुशल निर्देशन में सड़क सुरक्षा के प्रति अपनी जागरूकता और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।
सभी प्रतिभागियों ने अपने पोस्टरों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के महत्व और नियमों के पालन का सशक्त संदेश दिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी स्वयंसेवकों ने यह संकल्प लिया कि वे सदैव सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करेंगे और समाज में इसके प्रति जनजागरूकता फैलाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
इस आयोजन में प्रमुख रूप से एन.एस.एस. स्वयंसेवक —
आशुतोष संखवार,मानसी,अतुल, श्रृष्टि,स्नेहा,ऋषभ,देवांश,सोनू, जय, अंशिका,नारायण,आयुषी, तृषा,भूमि,मानसी,सान्या,वंशिका,अलीशा,कृतिका आदि स्वयंसेवक सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम अत्यंत सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ तथा सभी ने एक स्वर में यह संदेश दिया —
“सुरक्षित सड़क, सुरक्षित जीवन — यही है हमारा संकल्प!” 🚗✨
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.