सड़क सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने हेतु क्विज, पोस्टर निर्माण और भाषण प्रतियोगिता
आज दिनांक 9 नवंबर 2024 को राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सावित्रीबाई फूले छात्रा इकाई के तत्वावधान में प्राचार्य श्रीमती रीतू सिंह के निर्देशन एवं संरक्षण में सड़क सुरक्षा बढ़ाने हेतु महाविद्यालय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में आज क्विज, पोस्टर निर्माण और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता का विषय ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’ था। इस प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की प्रिया ने प्रथम, साक्षी ने द्वितीय, तथा नेहा सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
क्विज प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की स्मृति दुबे ने प्रथम, नंदिनी दुबे ने द्वितीय तथा बीए तृतीय वर्ष की अनुष्का राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता का विषय भी सड़क सुरक्षा विषय पर आधारित था।
भाषण प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की नंदिनी दुबे ने प्रथम, बीए तृतीय वर्ष की अनुष्का राठौर ने द्वितीय तथा बीए द्वितीय वर्ष की स्मृति दुबे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता का विषय आधुनिक भारत में सड़क सुरक्षा: एक चुनौती था।
प्रवक्ता हिंदी श्री शैलेंद्र कुमार, प्रवक्ता गृह विज्ञान श्रीमती अंबरीन फातिमा तथा प्रवक्ता शिक्षाशास्त्र डॉ. नेहा मिश्रा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संयोजन श्री प्रेम प्रकाश यादव प्रवक्ता पुस्तकालय ने किया। प्राचार्य ने अपने संबोधन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि हमें यातायात के नियमों का अपने जीवन में अनुपालन करना चाहिए और दूसरों को भी जागरूक करना चाहिए। इस अवसर पर श्रीमती नूपुर, श्री अजीत, श्रीमती किरण सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.