सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान 16.10.2025
*सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान* दिनांक 16.10.2025 महाविद्यालय परिसर से छोटा चौराहा उन्नाव तक डी एस एन कॉलेज उन्नाव के 10 स्वयंसेवकों की टोली ने महाविद्यालय परिसर से लेकर छोटा चौराहा उन्नाव तक मार्ग में जाकर बिना हेलमेट लगाए,ज्यादा सवारियां बिठाए और उल्टे साइड से आ रहे लोगों को बताया कि यह उनके लिए कितना नुकसान देह है साथ ही उनसे निवेदन किया कि वह सड़क के नियमों का पालन स्वयं की सुरक्षा के लिए और अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए आवश्यक करें। मार्ग में लगभग 200 से अधिक लोगों को जागरूक किया।