सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम, पी.पी.एन.(एन.एस.एस )(20/01/25)
कानपुर, दिनांक 20 जनवरी 2025 को पी.पी.एन. पी.जी. कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रोड सेफ्टी क्लब द्वारा पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के विभिन्न संकायों से विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यकम में महाविद्यालय के *प्राचार्य* प्रो० अनूप कुमार सिंह जी ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों हेतु जागरूक करते हुए उन्हें अपने आस पास के लोगों को जागरूक करने की प्रेरणा प्रदान की एवं विद्यार्थीयों से उम्मीद की कि वे आगे आने वाले समय में यातायात नियंत्रण में भी अपना योगदान करेंगे। कार्यक्रम में *प्राचार्य* जी के अतिरिक्त राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो० कृष्ण कुमार, नोडल अधिकारी डॉ० रामनरेश पटेल, प्रो० मीना गुप्ता, प्रो० सुमन सिंह जी उपस्थित रहीं।