सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान, पी पी एन ( एन.एस.एस इकाई) (15/10/25)
सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम स्थान: पं. पृथी नाथ (पी.जी.) महाविद्यालय, कानपुर पं. पृथी नाथ (पी.जी.) महाविद्यालय में आज (15 अक्टूबर 2025 ) सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सहयोग से “सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम” आयोजित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. राम नरेश पटेल ने सड़क सुरक्षा पर प्रेरक विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अनुशासन ही सुरक्षित जीवन की पहली शर्त है। कार्यक्रम में “Road Safety Begins with Discipline, not Signboard” विषय पर निबंध एवं विचार प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति अपने दृष्टिकोण को गहराई से सोचने और अभिव्यक्त करने का अवसर दिया। साथ ही “Road Safety and Traffic Rules Awareness” विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ने सहभागियों के ज्ञान और जागरूकता दोनों को परखा। इस अवसर पर एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी श्री कुँवर महेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति रही। यह आयोजन युवाओं में अनुशासन, जिम्मेदारी और सजग नागरिकता के मूल्यों को मजबूत करने का सार्थक प्रयास रहा।