सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला एवं शपथ कार्यक्रम
दिनांक 23 जनवरी 2025 को सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत विश्वविद्यालय परिसर तथा विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों के स्वयंसेवकों तथा विश्वविद्यालय के विभिन्न संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा सभी को जागरूक करने हेतु मानव श्रृंखला बनायी गयी तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ ली गयी। विश्वविद्यालय परिसर की राष्ट्रीय सेवा योजना की पंचम इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डा0 प्रवीन कटियार एवं प्रथम इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 मानस उपाध्याय ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के संबंध में शपथ दिलायी। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डॉ0 कुंवर कुलदीप चौहान तथा विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं विभिन्न संस्थानो के विद्यार्थी उपस्थित थे।