सड़क सुरक्षा एवं यातायात से संबंधित जागरूकता और प्रचार प्रसार मुहिम
राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज की सावित्रीबाई फुले छात्रा इकाई की राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा माह 1 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक कार्यक्रम आयोजन करने की श्रृंखला में आज दिनाँक 16/01/2025 को सड़क सुरक्षा एवं यातायात से संबंधित जागरूकता और प्रचार प्रसार मुहिम के तहत छात्राओं ने अपनी विभिन्न गतिविधियों के द्वारा जिसमें पोस्टर्स, स्लोगन, यातायात नियम संबंधी मॉडल आदि निर्मित कर आपस में स्वयं को व महाविद्यालय के आसपास के क्षेत्र सरायघाघ व अन्य जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मे बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम प्राचार्य द्वारा रैली का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया जिसमें छात्राओं ने ' सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा' एवं 'वाहन धीमे चलाएं - जीवन कीमती बचाए' इत्यादि नारों के साथ रैली निकाली।तत्पश्चात छात्राओं द्वारा दुपहिया वाहन चलाने वालों को हेलमेट पहनने आदि के लिए जागरूक किया। महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रीतू सिंह द्वारा छात्राओं को आशीर्वचन व शुभकामनाएं दी गई। साथ ही प्राचार्य महोदया ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन मे छात्राओं को सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं से अवगत कराते हुए सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु इसकी महत्ता समझाते हुए प्रत्येक क्षेत्र में जागरूक रहने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नेहा मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रोड सेफ्टी महाविद्यालय नोडल अधिकारी श्री पी. पी. यादव, सड़क सुरक्षा कार्यक्रम प्रभारी श्री शैलेंद्र कुमार, श्रीमती अंबरीन फातिमा, एवं महाविद्यालय परिवार के समस्त सदस्य द्वारा सहभागिता की गई।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.