आज दिनांक 24:12:2023 को राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा(15 :12:2023 से 31:12:2023 तक ) के अंतर्गत सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण अभियान का आयोजन सड़क सुरक्षा समिति एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में किया गया । जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) शक्ति सिंह सचान के संरक्षण में एवं महाविद्यालय नोडल अधिकारी श्रीमती रीतू सिंह के निर्देशन में जन जागरूकता अभियान के तहत सरायघाघ क्षेत्रवासियों व छात्र-छात्राओं को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने ,चार पहिया गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट लगाने एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी नियमों का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया एवं नियमों से संबंधित सड़क सुरक्षा शपथ भी ग्रहण कराई गई। इसके साथ ही महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा श्री पी पी यादव, सड़क सुरक्षा प्रभारी , के निर्देशन में सरायघाघ के क्षेत्रवासियों को सड़क सुरक्षा का महत्व समझाते हुए निर्देशित किया गया कि इन नियमों का पालन स्वयं भी करें एवं अपने परिवार जनों से भी करवाएं। जिसमें छात्राओं ने बताया कि सड़क सुरक्षा को अपनाएं, जीवन को खुशहाल बनाएं, सड़क सुरक्षा का रखो ध्यान, ट्रैफिक नियमों का करो सम्मान सेफ ड्राइव- सेफ लाइफ ओवर स्पीडिंग न करें ,वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करें ,गलत लेन में न चले, गलत साइड से ओवरटेक न करें ,चलती बस में न चढ़े इत्यादि नियमों के बारे में जन जागरूकता अभियान के माध्यम से जानकारी दी
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.