सडक सुरक्षा सप्ताह (17- 23 jan 2025) कार्यक्रम में चौधरी चरण सिंह कॉलेज इटावा के स्वयंसेवकों का प्रतिभाग
*सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का सैफई इटावा में हुआ उद्घाटन*
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के माई भारत, राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ , उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश , नेहरू युवा केंद्र और उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का शुक्रवार दिनांक 17/01/2025 को जनपद इटावा के सैफई क्षेत्र में शुभारंभ सैफई पुलिस थानाध्यक्ष श्री आर के शर्मा ,एन.एस.एस जिला नोडल अधिकारी डॉ. नीरज कुमार और नेहरू युवा केंद्र के श्रवण कुमार बॉथम के साथ ऑपरेटर ए.एस.आई वीरेंद्र यादव ने किया ।
चौधरी चरण सिंह पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के एन.एस.एस. के स्वयं सेवकों ने जनपद इटावा के क्षेत्र सैफई में आज सड़क सुरक्षा के विषय पर लोगो को जागृत करने के लिए रैली निकाली। तत्पश्चात एन.एस.एस. नोडल अधिकारी डॉ. नीरज कुमार ने सभी को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई और सभी छात्रों को सड़क सुरक्षा के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि
आज की दुनिया में सड़क और परिवहन प्रत्येक माननीय जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में एक सड़क उपयोगकर्ता है। वर्तमान परिवहन प्रणाली ने दूरियों को कम कर दिया है लेकिन इसने दूसरी ओर जीवन के जोखिम को बढ़ा दिया है। हर साल सड़क दुर्घटनाओं में लाखों लोगों की जान चली जाती है और करोड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। भारत में ही हर साल लगभग अस्सी हजार लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं जो पूरी दुनिया में होने वाली कुल मृत्यु का तेरह प्रतिशत है। अधिकांश दुर्घटनाओं में चालक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ज्यादातर मामलों में दुर्घटनाएं या तो लापरवाही के कारण होती हैं या सड़क उपयोगकर्ता की सड़क सुरक्षा जागरूकता की कमी के कारण होती हैं। इसलिए, सड़क सुरक्षा शिक्षा जीवित रहने के किसी भी अन्य बुनियादी कौशल की तरह ही आवश्यक है।
हमारा उद्देश्य वर्तमान और भावी सड़क उपयोगकर्ताओं के बीच सुरक्षित सड़क उपयोगकर्ता व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए सड़क सुरक्षा जानकारी प्रदान करना है और हर साल हमारी सड़कों पर मारे गए और घायल लोगों की संख्या को कम करना है। छात्रों ने जोश के साथ नारे लगाते हुए और घर घर जाके अन्य नागरिकों को समझाया कि वे सड़क पर सुरक्षा का विशेष ध्यान दे जैसे दो पहिया वाहनों पर हेलमेट और चार पहिया वाहनों में शीट बेल्ट का खास ध्यान रखें।
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सड़क सुरक्षा सेवा कार्यक्रम को चलाए जाने का उद्देश्य ये है कि लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक कराया जाए ताकि हर साल जो लोग सड़क दुर्घटना में मारे जाते है जिसकी संख्या लगभग 80 हजार के आसपास है । इस संख्या को कम किया जा सके।
धन्यवाद
डॉ नीरज कुमार
राष्ट्रीय सेवा योजना
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.