सडक सुरक्षा कार्यक्रम डी एस एन कॉलेज उन्नाव 6/11/2024
आज दिनांक 06 11 2024 को प्रातः 11:25 पर सभी डी एस एन कॉलेज उन्नाव के स्वयंसेवक यातायात पुलिस प्रशिक्षण में उपस्थित हुए जहां टीआई सर धर्मेंद्र कुमार ने सभी स्वयंसेवकों को सड़क संकेत एवं उनके उपयोग के बारे में बताया और हमें इसे और लोगों को बताने एवं उसका नियमित रूप से पालन करने के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने का आग्रह किया तत्पश्चात वहां उपस्थित दीवान साहब श्री भूप नारायण जी ने हम सब स्वयंसेवकको की ड्यूटी हरदोई पुल पर लगाई जहां मैं सार्थक मिश्रा वह अन्य पांच स्वयंसेवियों शिवांगी मिश्रा, फरदीन ,विवेक ,रिया गौतम एवं सेजल तिवारी के साथ हरदोई पुल पर उपस्थित हुए वहां उपस्थित कांस्टेबल रामेंद्र सिंह यादव, होमगार्ड शिवा सिंह, पीआरडी रामविलास एवं पीआरडी मनोज कुमार तिवारी जी ने हमें यातायात के नियमों के बारे में बताया . चार पहिए गाड़ी में हमेशा सीट बेल्ट लगाकर जरूर रखें . कभी भी ओवरटेक ना करें और नशे में गाड़ी ना चलाएं . दो पहिया वाहन में हमेशा हेलमेट का प्रयोग जरूर करें . कभी भी गलत डायवर्सन में जाकर गाड़ी ना चलाएं वह अन्य जरूरी जानकारियां प्राप्त कराई