संविधान दिवस: 26/11/2024
आज दिनांक 26/11/2024 को कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय की ‘राष्ट्रीय सेवा योजना’ (NSS) इकाई द्वारा "भारतीय संविधान दिवस" के अवसर पर “व्याख्यान एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय संविधान की महत्ता, उसके निर्माण की प्रक्रिया, संरचना एवं उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा करना तथा छात्राओं को संविधान के अनुपालन एवं रक्षा के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ व्याख्यान के साथ किया गया जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ० आँचल तिवारी ने विषय प्रवेश करते हुए बताया कि भारत के संविधान को निर्मित करने का कार्य संविधान सभा के मूर्धन्य बुद्धिजीवियों के द्वारा किया गया जिन्होंने संघ तथा राज्यों की शासन व्यवस्था, मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों, नीति निदेशक तत्वों इत्यादि सभी पक्षों को संतुलित रूप से विकसित किया। विश्व के सबसे विस्तृत, एवं लिखित भारत के इस संविधान को 26 नवंबर 1949 को स्वीकार कर लिया गया। हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सोनम सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि संविधान की अवधारणा मात्र देश के कुशल संचालन से ही नहीं अपितु एक आदर्श राज्य एवं आदर्श नागरिकों के निर्माण से भी संबंधित है। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में सभी शिक्षिकाओं, स्वयंसेविकाओं तथा अन्य छात्राओं द्वारा सामूहिक रूप से संविधान की रक्षा की शपथ ली गई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के सस्वर गायन एवं वंदेमातरम के उद्घोष के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ० सोनम सिंह, श्रीमती निक्की वेदी, डॉ० स्निग्धा मिश्रा आदि शिक्षिकाएँ, राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाएं तथा अन्य छात्राएँ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ० आँचल तिवारी ने किया।