संविधान दिवस गोष्ठी
भारत का संविधान, एक अनमोल धरोहर, समानता का प्रतीक, हर नागरिक का आधार... इन्हीं प्रेरणादायक शब्दों के आज दिनांक 26 नवंबर 2024 को संविधान दिवस के अवसर पर कानपुर के डीएवी कॉलेज कानपुर में संविधान दिवस के शुभ अवसर पर संविधान दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के समस्त एनएसएस स्वयंसेवकों एवं छात्र छात्राओं ने गोष्ठी में प्रतिभाग किया एवं सभी ने अपने विचारों को प्रस्तुत किया ।।।।। इस संविधान दिवस गोष्ठी समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार दीक्षित चीफ़ प्रॉक्टर रजत जी एवं एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ चंद्र सौरभ एवं महाविद्यालय के समस्त शिक्षक गण समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।।।।। इस संविधान दिवस गोष्ठी समारोह में महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ चंद्र सौरभ एवं एनएसएस स्वयंसेवक आशुतोष,कशिश,पलक,श्वेता,दिव्यांशी,वैष्णवी,हलीमा, अभिजीत,नितिन,सूर्य,आदित्य,शीलू,हिमांशु,कृष्णा, मोसेस,प्रज्ञा,स्तुति,निहारिका,मंताशा आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।