षष्ठ दिन एनएसएस विशेष शिविर डीएवी कॉलेज कानपुर
एनएसएस षष्ठ दिन की विशेष शिविर की शुरुवात में आज एनएसएस स्वयंसेवकों ने प्रथम सत्र में स्वच्छता अभियान को एक और नई पहचान दी जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने स्वच्छता की शुरुवात बाबा घाट मंदिर परिसर से की और स्वच्छता की पहल को आसपास एवं गंगा माता के तट पर साफ़ सफाई कर स्वच्छता की इस मुहिम को जन जन तक अच्छे से पहुंचाया और साथ साथ ही शिविर के दुसरे सत्र में स्वयंसेवकों ने जल जीवन मिशन की और पहल शुरू की और सभी को जल जीवन के बारे में सही रूप से जानकारी प्रदान की और साथ ही साथ स्वयंसेवकों द्वारा एवं सिन्हा सर के कुशल नेतृत्व में सभी को जीवन में लक्ष्य एवं साथ ही साथ खेल की भूमिका से भी परिचित किया गया और साथ ही साथ सभी को जीवन शैली एवं खेल से संबंधित सभी महत्वपूर्ण भूमिका प्रदर्शित की और एक नई छवि प्रस्तुत की सभी के समक्ष जिससे सभी के जीवन में एक नई रोशनी भी प्रदान की गई।