शुभ दिवाली अन्न,फल एवं मिष्ठान वितरण 18.10.2025
राष्ट्रीय सेवा योजना डीएसएन कॉलेज उन्नाव इकाई की मानवता ही सेवा टोली ने आज कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना त्रिवेदी के साथ मिलकर हाई बीपी चौराहा हनुमान मंदिर के आसपास बुजुर्गों एवं महिलाओं और बच्चों को अन्य फल एवं मिष्ठान वितरण करके आशीर्वाद लिया एवं सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। #मुझसे #पहले #आप इसी भाव के साथ आज राष्ट्रीय सेवा योजना डी एस एन कॉलेज,उन्नाव की 48 स्वयंसेवकों की एक टोली ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना त्रिवेदी के साथ धनतेरस के शुभ अवसर पर हनुमान मंदिर,ABP चौराहा, उन्नाव के आस पास वृद्धों,महिलाओं और बच्चों को दीपावली की शुभकामनाओं के साथ अन्न,फल और मिष्ठान का वितरण किया साथ ही उन सभी से बहुत सारा आशीर्वाद प्राप्त किया। सूर्य शक्ति इकाई ने सभी के दीर्घायु एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।